यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. इनमें से पांच का अंतिम संस्कार रात में ही कर दिया गया. पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. पुलिस मौत का कारण जाने बिना केस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का बता रही है. दूसरी तरफ परिवार वाले शराब खरीदने से लेकर मौत तक की कहानी सिलसिलेवार बयां कर रहे हैं. अब सच क्या है ? इसकी तफ्तीश जारी है. इस बीच जहरीली शराब से मौत की ख़बर पर हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हुआ, जिसके बाद आशा वर्कर और डॉक्टर की टीम गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. साथ ही लोगों को कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने शराब का सेवन किया है, वो अपना टेस्ट जरूर करवा लें. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने शमशान घाट में जाकर अस्थियों के सैंपल भी लिए हैं.
हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत: यमुनानगर जिले के मंडेबरी गांव में एक-एक कर 10 लोगों की मौत हो गई. मौत के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार इन लोगों ने गांव से ही शराब ली थी और शराब पीने के बाद कुछ लोगों को खून की उल्टियां आनी शुरू हो गई थी. साथ ही आंखों की रोशनी भी चली गई. आनन-फानन में चार लोगों को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं गांव में ही पांच लोग इस जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस की टीम लोगों से पूछताछ कर रही है.
सबसे पहले जानिए पुलिस ने क्या कहा?: यमुनानगर एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा 'अस्पताल से सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मृत्यु हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस की टीम ने अस्पताल में डॉक्टरों एवं मृतक के परिजनों से बातचीत की. मामले को संदिग्ध मानते हुए घायल व्यक्ति प्रिंस के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा- 302, 328, 120B और एक्साइज एक्ट की धारा 72 A के तहत मामला दर्ज लिया गया है. इस मामले में कुछ व्यक्तियों के पहचान कर लिए गए हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई है. 2 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा गांव में अन्य पांच लोगों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, लेकिन ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचित किए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी की गई है इस दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं. सबूतों की गहनता से जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि आखिर ये मौतें कैसे हुई हैं.'
मृतकों के परिवार वाले क्या बोले?: मृतक के परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद सबको उल्टी होने लगी. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि वह मृत है. ग्रामीणों के अनुसार सभी ने ठेके से शराब ली थी. शराब पीने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ गई. कई लोगों को उल्टियां आनी शुरू हो गई. देखते ही देखते अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, प्रिंस और मृतक विशाल के परिजन का कहना है 'हमारा 2 लड़का है विशाल और प्रिंस दोनों ने मंगलवार, 7 नवंबर को रात को शराब पी थी. शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. विशाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके चलते उसे गाबा अस्पताल ले गए थे. प्रिंस को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उपचार जारी है. इन्होंने ठेके से शराब ली थी, शराब पीने के बाद उन्हें उल्टियां आने लगी थी. बगल के गांव में भी इसी तरह से 2 लोगों की मौत हुई है'
शराब पीने के कारण मेरे पिता सुरेंद्र पाल की मौत हुई है. शराब में कुछ था, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. शराब पीने के कारण उन्हें उल्टी भी हुई थी. शाम में 4-5 बजे के करीब उनकी मौत हो गई थी. गांव में जो स्मैक और जहरीली शराब बेचते हैं उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन की ओर से यहां कोई भी नहीं आता है. पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया गया था.-अजय, मृतक सुरेंद्र पाल के बेटे