बेंगलुरु : कर्नाटक के गृह मंत्री (Karnataka Home Minister) बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने भाजपा विधायक अरविंद बेलाड के फोन टैपिंग (phone tapping) के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. उन्हें उन्हें किसी बड़े घोटाले में फंसाने की साजिश की जा रही है.
बोम्मई ने कहा, 'अरविंद बेलाड ने कल डीजी और स्पीकर (कर्नाटक विधानसभा के) को एक पत्र लिखा था ... इसे पुलिस आयुक्त को भेजा गया है .. आयुक्त ने कहा है कि वह इसकी जांच करवाएंगे ... अब जांच शुरू हो गई है.'
हुबली-धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अरविंद बेलाड का आरोप है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. बेलाड का कहना है उन्हें किसी बड़े घोटाले में फंसाने की साजिश की जा रही है, जिसका उन्हें डर है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फोन टैप किया जा रहा है.
बेलाड ने हाल ही में राष्ट्रीय नेताओं से मिलने और येदियुरप्पा की कार्यप्रणाली पर कुछ विधायकों की चिंता व्यक्त करने और उनसे मुख्यमंत्री पर लगाम लगाने का अनुरोध करने के लिए बार-बार दिल्ली का दौरा किया था.
बता दें कि पर्यटन मंत्री (Tourism Minister) सी पी योगेश्वर (C P Yogeshwar) के साथ उनके दिल्ली दौरे से भाजपा के भीतर सीएम येदियुरप्पा (Chief Minister Yediyurappa) को सत्ता से बेदखल करने के प्रयासों की अटकलें तेज हो गई थीं.
आरोपों की जांच करने का निर्देश
इस मामले में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) कमलपंत (Kamalpant ) ने कहा है कि कब्बन पार्क (Cubbon Park ) के एसीपी यतिराज (ACP Yatira) को विधायक अरविंद बेलाड द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
मामले को सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी अनुचेत के नेतृत्व में एसीपी यतीराज को सौंपा और बताया कि जांच पहले से ही चल रही है.