पुडुचेरी: पुडुचेरी के डिप्टी गवर्नर हाउस के पास स्थित अरविंद आश्रम की रसोई में एक महिला चाकू लेकर घुस गई. इस दौरान उसकी वहां मौजूद गार्डों से उसकी कहासुनी हो गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला से चाकू छीन लिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुडुचेरी के डिप्टी गवर्नर हाउस के समीप अरविंद आश्रम के स्वामित्व वाली रसोई है. यहां पर गुरुवार को सुबह के समय लगभग 40 वर्षीय एक महिला चाकू लेकर घुस गई. यहां पर उसकी झड़प भी हुई, साथ ही उस समय वहां पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने उसके हाथ से चाकू छीनने का प्रयास किया. वहीं महिला ने उल्टा गार्डों के धमकाते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि मैं काैन हूं? मैं तुम्हें अब दिखाऊंगी कि मैं कौन हूं'.