दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुडुचेरी: आश्रम में चाकू लेकर घुसी महिला, मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा - अरविंद आश्रम की रसोई में महिला चाकू लेकर घुसी

पुडुचेरी के डिप्टी गवर्नर हाउस के समीप स्थित अरविंद आश्रम की रसोई में एक महिला चाकू लेकर घुस गई. घटना को लेकर हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला से चाकू छीन पाने में सफल रही. मामले की जांच की जा रही है.

Woman entered the ashram with a knife
आश्रम में चाकू लेकर घुसी महिला

By

Published : Mar 25, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 10:35 PM IST

पुडुचेरी: पुडुचेरी के डिप्टी गवर्नर हाउस के पास स्थित अरविंद आश्रम की रसोई में एक महिला चाकू लेकर घुस गई. इस दौरान उसकी वहां मौजूद गार्डों से उसकी कहासुनी हो गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला से चाकू छीन लिया.

देखें वीडियो.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुडुचेरी के डिप्टी गवर्नर हाउस के समीप अरविंद आश्रम के स्वामित्व वाली रसोई है. यहां पर गुरुवार को सुबह के समय लगभग 40 वर्षीय एक महिला चाकू लेकर घुस गई. यहां पर उसकी झड़प भी हुई, साथ ही उस समय वहां पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने उसके हाथ से चाकू छीनने का प्रयास किया. वहीं महिला ने उल्टा गार्डों के धमकाते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि मैं काैन हूं? मैं तुम्हें अब दिखाऊंगी कि मैं कौन हूं'.

ये भी पढ़ें - प्लेसमेंट न मिलने से युवती ने लगाई फांसी

पुलिस ने करीब एक घंटे के बाद महिला से चाकू छीन लिया. इसके बाद महिला को थाने ले जाकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि वह उक्त महिला जॉन बॉस्को की पत्नी विसलाची थी. जांच के दौरान यह भी पता चला कि उक्त महिला मानसिक रूप से बीमार थी और बेटी डिप्टी गवर्नर हाउस के पास एक चाय की दुकान पर काम कर रही थी. साथ ही यह भी बताया गया कि विसलाची ने अपनी चेतना खो दी जिसकी वजह से वह आश्रम की रसोई में चाकू लेकर घुस गई और विवाद करने लगी.

Last Updated : Mar 25, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details