दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : पुलिस का खबरी बना ड्रग्स पेडलर, बेंगलुरु से किया गया गिरफ्तार - बेंगलुरु से गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर

कर्नाटक के बेंगलुरु से पुलिस ने एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात यह है कि यह ड्रग्स पेडलर पहले पुलिस मुखबिर था. पढ़ें पूरी खबर...

ड्रग्स पेडलर
ड्रग्स पेडलर

By

Published : Sep 4, 2021, 5:37 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के बेंगलुरु से पुलिस ने एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है.दिलचस्प बात यह है कि यह ड्रग्स पेडलर पहले पुलिस मुखबिर था. बेंगलुरु में कामाक्षीपाल्या पुलिस ( Kamakshipalya police ) द्वारा गिरफ्तार किए गए इस पेडलर का नाम रतन लाल बताया जा रहा है.

दरअसल, कई वर्षों से रतन लाल की पहचान पुलिस मुखबिर के रूप में की जाती रही है. लेकिन उसने नशीली दवाओं की तस्करी के बारे में झूठी जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने रतन लाल के सुझाव के आधार पर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आखिरकार उसके झूठ का खुलासा हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 150 ग्राम गांजा और 150 ग्राम अफीम बरामद की है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम ड्रग रैकेट में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान रतन लाल ने पुलिस स्टेशन के नियंत्रण कक्ष को फोन किया और पुलिस को बताया कि कुछ लोग मेरा अपहरण करने आए थे. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि यह ड्रग पेडलर कोई और नहीं बल्कि उनका मुखबिर है.

पढ़ें :पंजाब : बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, 100 करोड़ की हेरोइन बरामद

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस बात की फिर से पुष्टि की. बता दें रतन लाल और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details