दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की - Jammu Kashmir Baramulla

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने पुलिस के हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाको को घेरने के साथ आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. Jammu and Kashmir Police Head Constable shot dead, Terrorist attack,Jammu Kashmir Baramulla

A policeman was killed in firing by unknown armed men in Baramulla
आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:33 PM IST

बारामूला : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार शाम को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी.जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम तंगमर्ग के वेलू गांव के गुलाम मुहम्मद डार नाम के हेड कांस्टेबल की उनके आवास के पास अज्ञात आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी.

इस बीच, कश्मीर पुलिस ज़ोन ने एक्स पर पोस्ट किया कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी, वेलू करालपुरा के निवासी मोहम्मद डार पर बारामूला में उनके आवास पर गोलीबारी की. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए एसडीएच तंगमर्ग ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बता दें कि रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है. वहीं प्रवासी मजदूर की हत्या पर जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि दक्षिण कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की हत्या को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन आतंकवादी खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है, जिसे सीमा पार से लगातार प्रोत्साहन और मजबूती मिल रही है.

ये भी पढ़ें - Jammu-Kashmir DGP: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खतरा अभी खत्म नहीं, पुलिस को सतर्क रहना होगा- निवर्तमान डीजीपी दिलबाग सिंह

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details