हमीरपुर: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व भाई अशरफ के हत्यारोपी सनी सिंह के हमीरपुर स्थित आवास की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सनी के भाई पिंटू सिंह के आवास पर रविवार सुबह से लेकर रात भर भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर उसकी बहन भी घर आई. सनी सिंह का भाई घर के बाहर नहीं निकल रहा है. बाहर पुलिस का सख्त पहरा है.
प्रयाग राज में शनिवार रात 10.30 बजे अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई थी. हत्या के वायरल वीडियो में कस्बा कुरारा के वार्ड 11 निवासी सनी सिंह उर्फ पुराने अतीक पर गोलियां बरसाते नजर आया. इसके बाद हत्या में शामिल सनी सिंह के घर की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी. घटना के बाद से सीओ सदर राजेश कमल व थाना कोतवाली हमीरपुर व अन्य थानों की फोर्स तैनात है.