कौशांबीःसीबीआई कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के आत्मसर्मपण करने के बाद कौशांबी जिला पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने राजू पाल हत्याकांड के एक गवाह पर जानलेवा हमले समेत अन्य मामले में पूछताछ के लिए अदालत से अब्दुल कवि की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. अदालत ने 48 घंटे की रिमांड की मंजूरी दी है.
सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार का रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का शार्प शूटर था. वह 2005 में राजू पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार अब्दुल कवि पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. पुलिस ने शूटर, उसके परिजनों और मददगारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. पुलिस की कार्रवाई से अब्दुल कवि के करोड़ों के आर्थिक साम्राज्य पर चोट पहुंची. वहीं, उसे पुलिस एनकाउंटर का डर सताने लगा था. इन्हीं कारणों से कवि ने पुलिस को चकमा देकर राजधानी की सीबीआई कोर्ट में 5 अप्रैल को आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद कौशांबी जिले की पुलिस अब्दुल कवि को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाह रही थी.