दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद का शार्प शूटर अब्दुल कवि 48 घंटे की रिमांड पर, बरामद हो सकता है हथियारों का जखीरा

कौशांबी जिला न्यायालय ने अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि को 48 घंटे के पुलिस रिमांड पर दिया है. पुलिस ने अब्दुल कवि को लेकर कई जगह पर छापेमारी भी की है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द उसके जरिए अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया जाएगा.

शार्प शूटर अब्दुल कवि
शार्प शूटर अब्दुल कवि

By

Published : Jun 4, 2023, 6:25 PM IST

कौशांबीःसीबीआई कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के आत्मसर्मपण करने के बाद कौशांबी जिला पुलिस ने उस पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने राजू पाल हत्याकांड के एक गवाह पर जानलेवा हमले समेत अन्य मामले में पूछताछ के लिए अदालत से अब्दुल कवि की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. अदालत ने 48 घंटे की रिमांड की मंजूरी दी है.

सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार का रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का शार्प शूटर था. वह 2005 में राजू पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार अब्दुल कवि पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी. पुलिस ने शूटर, उसके परिजनों और मददगारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. पुलिस की कार्रवाई से अब्दुल कवि के करोड़ों के आर्थिक साम्राज्य पर चोट पहुंची. वहीं, उसे पुलिस एनकाउंटर का डर सताने लगा था. इन्हीं कारणों से कवि ने पुलिस को चकमा देकर राजधानी की सीबीआई कोर्ट में 5 अप्रैल को आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद कौशांबी जिले की पुलिस अब्दुल कवि को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाह रही थी.

पुलिस के मुताबिक, अब्दुल कवि के जरिए अवैध असलहों को भी बरामद किया जा सकता है. इसके साथ ही उसके पास से राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल पर जानलेवा हमला करने में इस्तेमाल किए गए असलहे भी बरामद किए जा सकते हैं. पुलिस ने न्यायालय से शार्प शूटर अब्दुल कवि की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. अदालत ने इस पर सुनवाई करते हुए पुलिस को अब्दुल कवि की 48 घंटे की रिमांड की मंजूरी दी है. 4 जून दिन रविवार को पुलिस ने अब्दुल कवि को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने अब्दुल कवि को लेकर कई जगह पर छापेमारी भी की है. उम्मीद है कि उससे मिली जानकारी के आधार पर अवैध असलहों का जखीरा बरामद किया जा सकता है.

सराय अकिल थानाध्यक्ष विनीत कुमार के मुताबिक न्यायालय से अब्दुल कवि की रिमांड मांगी गई थी. न्यायालय द्वारा पुलिस को अब्दुल कवि की 48 घंटे की रिमांड दी गई है. अब्दुल कवि से पूछताछ की जा रही है. जल्द से जल्द उसके पास में असलहों का जखीरा व अन्य सामान बरामद कर लिया जाएगा.

पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि के फरार भाई की संपत्ति होगी कुर्क, नोटिस चस्पा

ABOUT THE AUTHOR

...view details