बेंगलुरु : सिलिकॉन सिटी में लुटेरे को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी ने हमला कर भागने का प्रयास किया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिससे आरोपी घायल हो गया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, 24 नवंबर को दिनेश उर्फ दीनी गिरोह ने द्वारका नगर के रास्ते में एक युवक मैथ्यूज को रोककर लूटपाट की. गिरोह मैथ्यूज को अपनी बाइक पर कहीं दूर ले गए और चाकू की नोक पर उससे तीन लाख रुपये की कीमत के कैमरे और मोबाइल लूट लिए.
पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद आज पुलिस को आरोपियों के आने की सूचना मिली. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. जब पुलिस दीनी को गिरफ्तार करने गई, तो उसने पुलिस को चाकू दिखाया और भागने की कोशिश की, जिसके बाद इंस्पेक्टर प्रशांत वरानी ने आत्मरक्षा में दीनी के पैर पर गोली मार दी.
पढ़ें :-आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर बदमाशों ने दो करोड़ रुपए के स्मार्टफोन लूटे
मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला आरोपी दिनेश, बेंगलुरु के अंबेडकर नगर में रहता था. इस घटना में पीएसआई विंध्य, कॉन्स्टेबल सुमंध घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शहर में कई और डकैतियां की है और इस मामले में जांच की जा रही है.