एर्नाकुलम (केरल) :सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेत्री आयशा सुल्ताना पर पुलिस ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. लक्षद्वीप के भाजपा अध्यक्ष सी.अब्दुल खादर ने आयशा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कवारत्ती थाने में मामला दर्ज किया गया है.
उस घटना में शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने प्रशासक प्रफुल्ल के. पटेल को जैविक हथियार या जैव हथियार के रूप में वर्णित किया था.
ये है मामला
आयशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'केंद्र सरकार प्रफुल्ल पटेल को लक्षद्वीप के खिलाफ बायो-हथियार के रूप में उसी तरह इस्तेमाल कर रही है जैसे चीन ने अन्य देशों के खिलाफ कोरोना वायरस का इस्तेमाल किया था.' हालांकि आयशा सुल्ताना ने स्पष्ट किया कि वह प्रफुल्ल पटेल की बात कर रही थीं न कि देश या सरकार की.