नैनीतालःउत्तराखंड के नैनीताल शहर में स्थित प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज प्रबंधन पर एक छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. ये मामला तूल पकड़ने लगा है. छात्र के पेरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज के प्रधानाचार्य, मेट्रन समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शेरवुड कॉलेज के वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी बाशु साह ने छात्र के साथ किसी भी प्रकार से मारपीट व परिजनों से बदसलूकी का खंडन करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. गौर हो कि यह स्कूल इसलिए भी खास है कि यहां से अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई की थी.
दरअसल, नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की मां की तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, मेट्रन रिचा पांडे समेत एक अन्य के खिलाफ छात्र से मारपीट और उसे जान से मारने की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज किया है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंची छात्र की मां का कहना है कि उनका बेटा शेरवुड कॉलेज में क्लास 6 का छात्र है. इसी साल उसका कॉलेज में प्रवेश करवाया गया था.
छात्र से मारपीट और अभिभावकों से अभद्रता का आरोपःछात्र की मां ने शिकायत में बताया है कि,कॉलेज के वार्षिकोत्सव में जब वो अपने बच्चे से मिलने पहुंचीं तो छात्र का आरोप था कि स्कूल की मेट्रन रिचा पांडे समेत अन्य स्टाफ के लोग उससे मारपीट करते हैं. जब छात्र के माता-पिता ने घटना का विरोध किया तो आरोप है कि मेट्रन समेत अन्य कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं, उन्हें स्कूल के कमरे में बंद भी किया गया.
ये भी पढ़ेंःछात्र की मौत मामले में शेरवुड कॉलेज के प्रिंसिपल, वार्डन और सिस्टर को दो-दो साल की सजा, 50 हजार जुर्माना भी
स्कूल से छात्र और उसके माता पिता को बाहर निकाल लाई पुलिसःछात्र के माता-पिता का कहना है कि जब उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से मामले पर मुलाकात करनी चाही तो उनको घंटों इंतजार करवाया गया. इसके बाद भी प्रधानाचार्य ने उनसे मुलाकात नहीं की और स्कूल का गेट बंद करवा दिया. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची तल्लीताल पुलिस स्कूल के अंदर से छात्र समेत उसके माता-पिता को बाहर निकालकर चौकी लाई.