झांसी/प्रयागराज :यूपी पुलिस साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद काे लेकर प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंच चुकी है. मंगलवार काे कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाया गया है. शाम 5ः26 बजे उसका काफिला जेल में दाखिल हुआ. शाम 5ः28 बजे अतीक अहमद को सीधे जेल गेट के अंदर गाड़ी से उतारा गया. इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही. वहीं, शाम को भाई अशरफ का काफिला भी पहुंच गया. उसे जेल में दाखिल करा दिया गया.
माफिया अतीक अहमद को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी सेंट्रल जेल लाया गया, जैसे ही नैनी सेंट्रल जेल के गेट से अंदर अतीक को लाया गया जेल के अंदर हाई अलर्ट हो गया. अतीक को उतारने के बाद उसकी जांच कर सीधे बैरक में ले जाया गया. थोड़ी देर बाद अतीक अहमद का भाई अशरफ पहुंच गया. दोनों की बैरक के बीच काफी दूरी है. अतीक अहमद के बेटे की भी बैरक बदल दी गई है. उसे सर्किल एक की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. कई वर्षों बाद अतीक, अशरफ और अली एक साथ एक जेल में है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार की सुबह काफिला झांसी की पुलिस लाइन में कुछ देर के लिए रुका था. इसके बाद रवाना हाे गया था. दोपहर में काफिला जालौन के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होकर हमीरपुर पहुंचा था. यहां से महोबा होते हुए काफिला बांदा से गुजरा था. काफिला लगभग 40 मिनट में चित्रकूट पहुंच गया था. चित्रकूट के भरतकूप से झांसी-मिर्जापुर हाईवे से काफिला प्रयागराज पहुंचा था. यहां से काफिला सीधे प्रयागराज पहुंचा था.
इससे पहले अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के कोटा से होते हुए मध्य प्रदेश से गुजरा था. सोमवार की सुबह शिवपुरी से झांसी के रक्सा के रास्ते होकर काफिला यूपी की सीमा में दाखिल हुआ था.