प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार देर रात पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्करों का पीछा किया और सेल्फ डिफेंस में फायर किया. ऐसे में गोलियां तस्करों के पैरों में जा लगी और वो वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके से पुलिस ने तीन स्कॉर्पियो व करीब तीन करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया है. बताया गया कि एसपी अमित कुमार के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में तस्करों के आने की सूचना पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटीसादड़ी थाना पुलिस को दी थी.
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि छोटीसादड़ी एसएचओ दीपक की टीम का कारुंडा रोड पर रुद्राक्ष होटल के आसपास तस्करों से आमना-सामना हुआ. पुलिस की दो कार्रवाई में से एक कार्रवाई के दौरान स्कार्पियो में सवार तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 राउंड फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर चार राउंड गोलियां चलाई, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्करों के पैरों में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से तीन स्कॉर्पियो, 1283 किलो अवैध डोडा चूरा, 20 किलो अफीम, दो पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं, तस्करों से बरामद मादक पदार्थों की कीमत तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है.