बागपत :बागपत जिले में दुष्कर्म पीड़िता के अपहरण मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने अपहरण का खुलासा करते हुए पीड़िता को ढूंढ निकाला है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने देवर के साथ फरार हुई थी.
दरअसल, वारदात उस समय हुई थी जब पीड़िता को महिला कांस्टेबल ई-रिक्शा से कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में कार सवार 4 लोगों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया था और फरार हो गए थे. इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद तत्काल सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. सीसीटी के जरिए पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही पीड़िता को ढूंढ निकाला.
एसपी नीरज कुमार जादोन ने किया खुलासा
एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला के अपहरण का मैसेज वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि महिला ने थाना बालैनी में दुष्कर्म का एक मुकदमा अपने परिवार के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज कराया था. महिला का मेडिकल होना था. लेकिन मेडिकल कराने से पहले ही महिला अपनी मर्जी से अपने देवर के साथ कहीं चली गयी. इस सूचना के बाद तत्काल हर तरफ चेकिंग कराई गई. महिला मिल गयी है. महिला ने पूछताछ में बताया है कि वो अपनी मर्जी से अपने चेचेरे देवर के साथ चली गयी थी. वहीं एसपी का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले मिली थी ये सूचना...
आप को बता दें, बागपत जिले से एक रेप पीड़िता के अपहरण का मामला सामने आया था. घटना के बारे में जानकारी मिली थी कि एक पीड़िता कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए जा रही थी. महिला कांस्टेबल पीड़िता को ई-रिक्शा से लेकर अभी जिला कलेक्ट्रेट के पास पहुंची थी, तभी कार सवार चार लोग पीड़िता को ई-रिक्शा से उतारकर गाड़ी में लेकर फरार हो गए. इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व सीओ बागपत ने पूरे मामले की जानकारी ली.
पढ़ेंःयूपी : कोर्ट में गवाही देने जा रही दुष्कर्म पीड़िता का दिनदहाड़े अपहरण, हाथ मलती रह गई पुलिस