शामली:जिले में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के तहत लाइनमैन का चालान काट दिया. चालान कटने से नाराज बिजली विभाग के कर्मचारी ने पुलिस थाने का बकाया बिजली का बिल निकलवाया और फिर सीओ दफ्तर की लाइट काट दी. बिजली विभाग के इस कर्मचारी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लाइनमैन द्वारा थाने की लाइट काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में विद्युत और पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है.
ये है मामला
शामली जिले में 23 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो जलपद के थानाभवन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसमें एक विद्युत कर्मचारी थानाभवन सीओ दफ्तर के बाहर लगे बिजली के पोल पर चढ़कर कुछ काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई कि पुलिस ने विद्युत विभाग के लाइनमैन की बाइक का चालान काट दिया. बाइक का चालान काटने के बाद लाइनमैन ने सीओ ऑफिस की बिजली गुल कर दी. वायरल वीडियो के साथ यह भी जानकारी वायरल हो रही है कि पुलिस दफ्तर का बिजली बिल बकाया होने की वजह से लाइनमैन ने यह कार्रवाई की है.
लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली. क्या बोले- विद्युत अधिकारी
पुलिस दफ्तर की बिजली गुल होने के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने उपखण्ड अधिकारी पुष्पदेव से संपर्क किया. विद्युत विभाग के अधिकारी पुष्पदेव ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि इस पूरे मामले में बदले की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि थाने की विद्युत लाइन में कुछ फाल्ट आया था. जिसकी वजह से लाइन काटी गई थी. फाल्ट को ठीक करने के बाद लाइन को फिर से चालू कर दिया गया था.
थाने पर बकाया विद्युत बिल के संदर्भ में उपखण्ड अधिकारी पुष्पदेव ने कोई जानकारी साझा नहीं की. वहीं थानाभवन थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाने की बिजली कब कटी और कब शुरू हुई. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, अनिल कुमार ने बताया कि हो सकता है कि किसी तकनीकी समस्या की वजह से विद्युत विभाग द्वारा लाइन काटी गई हो. बिजली ज्यादा अधिक समय के लिए गुल नहीं हुई थी. इस पूरे मामले में विद्युत विभाग के जेई अमितेष मौर्य से भी संपर्क किया गया. जेई अमितेष मौर्य ने बिजली बिल बकाया होने के मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बता दें, कि जेई के नाम से कई माध्यमों द्वारा यह जानकारी दी गई थी, कि थाने पर करीब 55 हजार रुपये का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया है. इस मामले पर उन्होंने किनारा कर लिया.
लाइनमैन ने बताई पूरी सच्चाई
विद्युत कनेक्शन काटने वाले वायरल वीडियो के बारे में ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की. जांच-पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का नाम महताब है. वह बतौर संविदा पर विद्युत विभाग में लाइनमैन का काम करता है. महताब मौजूदा समय में थानाभवन क्षेत्र के विद्युत वितरण उपखण्ड-द्वितीय के उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत है. महताब ने बताया कि 23 अगस्त को वह लाइन चेक करते हुए बाइक से जा रहा था.
इसी बीच थानाभवन के चरथावल अड्ढे पर उसे पुलिस ने रोक लिया. महताब ने हेलमेंट नहीं पहना था और बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी. महताब ने बताया कि उनके पास नंबर प्लेट मौजूद थी, जिसे वह मिस्त्री के यहां पर बाइक पर चस्पा कराने के लिए जा रहा था. उसने खुद को बिजली विभाग में काम करने के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी दी. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसका 6 हजार रुपये का चालान काट दिया. महताब ने बताया कि उसे महज 5 हजार रुपये तनख्वाह मिलती है और पुलिस ने उसका 6 हजार का चालान काट दिया. थाने की सप्लाई काटने और वीडियो वायरल होने के विषय में लाइनमैन ने कोई जानकारी नहीं दी.
इसे पढ़ें- मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत