जयपुर.राजधानी जयपुर में विदेशों से सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में सोमवार को पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12.50 किलो सोना जब्त किया है. इसके साथ ही सोना लाने वाले यात्रियों के साथ ही चार अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं, तस्करी कर लाए गए सोने की अनुमानित कीमत करीब 7.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खाड़ी देशों से सोने की एक बड़ी खेप तस्करी के जरिए जयपुर लाई जा रही है. इस जानकारी पर पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिए के दो लोगों को जयपुर हवाई अड्डे के बाहर रोका और उनकी तलाशी ली, जिनके पास से बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ. हालांकि, जब इसके बारे में उनसे पूछा गया तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने दोनों यात्रियों के साथ ही चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इन सभी 6 संदिग्धों से फिलहाल जवाहर सर्किल थाने में पूछताछ की जा रही है.