दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : केएमपी जाम कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया - नूंह किसान विरोध प्रदर्शन

हरियाणा के नूंह में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को पहले पुलिस ने समझाने की कोशिश की. लेकिन किसानों के न मानने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बसों में बैठा लिया.

police
police

By

Published : Apr 10, 2021, 3:46 PM IST

नूंह : केएमपी एक्सप्रेसवे पर रेवासन गांव के पास टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. किसानों की चेतावनी के बाद पहले से ही एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. इसके बाद जैसे ही किसानों ने टोल को बंद करने की कोशिश की तो पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर बस में बैठा दिया.

बता दें कि विरोध कर रहे किसानों में किसान नेता रमजान चौधरी एडवोकेट, रशीद अहमद एडवोकेट, मौलाना रफीक आजाद सहित दर्जनों किसानों ने टोल प्लाजा को रोकने की कोशिश की लेकिन पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

किसान आंदोलन

इस बारे में थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि किसानों को केएमपी से हटाने के लिए बस में सवार करके समझाने के लिए ले जाया गया है. अभी किसी किसान की गिरफ्तारी नहीं की गई है बस उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बंगाल: 4 लोगों की मौत के विरोध में ममता बनर्जी कल कूचबिहार में करेंगी रैली

गिरफ्तारी से पहले किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. वहीं किसानों को काबू करने में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details