रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है. जिसके तहत सीएम भूपेश बघेल का दौरा रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. ऐसे में भाजपा की ओर से किसी तरह का विरोध न किया जाए. इसके लिए पुलिस ने कुछ भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं को सुबह से ही उठा लिया. इसकी खबर पूर्व मंत्री राजेश मूणत को हुई, तो वे कार्यकर्ताओं के साथ चौकी पहुंचे और पार्षद को छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान भाजपाइयों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया है.
कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठे मूणत:भाजपा पार्षद को पुलिस चौकी में बैठाए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री राजेश मूणत राम नगर चौकी के पास पहुंचे. यहां जमकर भाजपाइयों ने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने भाजपा पार्षद भोलाराम साहू को छोड़ दिया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के चलते पूर्व मंत्री मूणत गुढ़ियारी स्थित पहाड़ी चौक में धरने पर बैठ गए. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया है.
यह भी पढ़ें:कर्नाटक चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: टीएस सिंहदेव