दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amritpal Case: अमृतपाल के दो और करीबी पुलिस हिरासत में, एक महिला भी शामिल - Khalistan supporter Amritpal Singh

दिल्ली और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीती रात मोहाली से अमृतपाल सिंह के दो करीबियों को हिरासत में लिया है. दोनों पर अमृतपाल सिंह को पनाह देने का आरोप है.

Amritpal Case
चंडीगढ़

By

Published : Apr 18, 2023, 9:07 AM IST

चंडीगढ़:पंजाब पुलिस ने देर रात मोहाली के सेक्टर-89 में छापेमारी कर अमृतपाल के दो करीबियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दोनों करीबियों में एक महिला भी शामिल है. दोनों के नाम गुरजंट सिंह और निशा रानी हैं. इन पर अमृतपाल को पनाह देने का आरोप है. दिल्ली और पंजाब पुलिस ने बीते रात 9 से 10 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. फिलहाल, पुलिस पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दी थी कि अमृतपाल को पनाह देने वाले उसके दो साथी मोहाली के सेक्टर-89 में छिपे हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते गुरजंट और निशा रानी को दबोच लिया. उनके पास से पुलिस ने एक कार (PB 10 FQ 8055) भी बरामद की है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली और पंजाब पुलिस की मोहाली में घेराबंदी.

ये भी पढ़ें-Punjab News : अमृतपाल सिंह के समर्थक एक वकील समेत तीन लोग गिरफ्तार

गौर हो कि अमृतपाल सिंह को फरार हुए एक महीना समय बीत चुका हैं लेकिन पुलिस को अभी तक अमृतपाल का कोई सुराग नहीं मिला है. इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल के कई करीबियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें उसके 10 गुर्गे शामिल हैं. जिसमें उसका खास सहयोगी पपलप्रीत सिंह भी शामिल है, जबकि अन्य साथियों में बसंत सिंह दौलतपुरा, भगवंत सिंह उर्फ बाजेके, जोगा सिंह, दलजीत सिंह कलसी, वरिंदर सिंह उर्फ फौजी, गुरमीत सिंह बुक्कनवाल और वरिंदर सिंह शामिल है. जोगा सिंह को छोड़कर बाकी सभी पर एनएसए लगाया गया है. इन सभी को असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details