दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर भारी पुलिस तैनात - सिद्धू मूसवाला परिवार

पंजाबी गायक शुभदीप सि्ंह सिद्धू की हत्या के बाद उसके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस को आशंका है कि हत्यारे उनके परिवार पर भी हमला कर सकते हैं.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला

By

Published : May 30, 2022, 6:42 AM IST

Updated : May 30, 2022, 9:42 AM IST

मूसा (पंजाब) : पंजाब के मानसा जिले में रविवार शाम को पंजाबी गायक शुभदीप सि्ंह सिद्धू उर्फ मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद मृतक पंजाबी गायक सिद्धू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. रविवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वारिंग ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना पर परिजनों के प्रति दुख जताया है.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ घंटों बाद ही पंजाब पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक गिरोह के बीच की प्रतिद्वंद्विता है. मानसा के एसएसपी गौरव तोरा ने कहा कि मूसेवाला रविवार को अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन साथ नहीं ले गए थे. उन्होंने कहा, "एफआईआर दर्ज की जा रही है. हम गैंगस्टर और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे."

पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि अपने घर से निकलने के बाद जब सिद्धू मूसेवाला दो अन्य लोगों के साथ मानसा जिले में अपनी कार चला रहे थे तो सामने से दो कारें आईं और ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मानसा जिले के जवाहरके गांव में रविवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के दो दिन बाद हुई. मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था और आप उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे. हाल ही में विजय सिंगला को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था.

यह भी पढ़ें-गोल्डी बराड़ ने ली सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, कौन है ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर

एएनआई

Last Updated : May 30, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details