दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में BJP अध्यक्ष नड्डा को नहीं मिली रैली की इजाजत - हैदराबाद में नड्डा की रैली

हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रैली को इजाजत नहीं दी. तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने 'शांति रैली' का आह्वान किया था. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को रैली की इजाजत नहीं होने संबंधी नोटिस एयरपोर्ट पर ही दिया गया.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 4, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 7:35 PM IST

हैदराबाद :भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी द्वारा प्रस्तावित रैली की अनुमति देने से हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को इनकार कर दिया. रैली का नेतृत्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को करना था.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार शाम को तेलंगाना भाजपा प्रमुख बी. संजय कुमार की गिरफ़्तारी का विरोध करने हैदराबाद पहुंचे. शमशाबाद हवाईअड्डे पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

सुनिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने क्या कहा

वह सिकंदराबाद गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे थे. उनके साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, भाजपा विधायक एस राजसिंह, एटेला राजेंदर, रघुनंदन राव थे. शमशाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस ने जेपी नड्डा को नोटिस दिया कि वर्तमान महामारी की स्थिति के कारण रैली की अनुमति नहीं है.

गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते भाजपा अध्यक्ष

इस पर नड्डा ने कहा कि 'मैं कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करूंगा और प्रजातांत्रिक तरीके से गांधी जी की प्रतिमा पर जाऊंगा.' नड्डा ने कहा कि 'मैं पुलिस से भी कह रहा हूं कि मैं सभी कोरोना नियमों का पालन करूंगा. अगर मैं कोविड नियम तोड़ता हूं तो पुलिस मुझे नोटिस दे सकती है.'

उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी मेरे लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म नहीं कर सकता. जेपी नड्डा का कहना है कि रैली शांतिपूर्ण ढंग से होगी मैं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कोविड के नियमों का पालन करूंगा.' बाद में नड्डा ने सिकंदराबाद में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

इससे पहले दिन में हैदराबाद पुलिस आयुक्त सी वी आनंद (Hyderabad Police Commissioner C V Anand ) ने कहा कि सार्वजनिक सभाओं पर कोविड प्रतिबंधों के मद्देनजर रैली की अनुमति नहीं दी गई. आनंद ने कहा, 'जीओ एमएस-एक के लागू होने से किसी भी प्रकार की रैली की अनुमति नहीं दी जा सकती.' वहीं देर शाम उन्होंने कहा कि 'हमने बीजेपी की कैंडल रैली की इजाजत नहीं दी. रैली की अनुमति दिए जाने की खबर झूठी है.'

पढ़ें- तेलंगाना भाजपा प्रमुख संजय कुमार न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी. संजय कुमार (Telangana BJP chief B. Sanjay Kumar) को कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन (violation of Covid-19 guidelines) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Last Updated : Jan 4, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details