मेरठ : जिले में कमिश्नरी ऑफिस चौराहे के पास एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को बचाया. बता दें कि युवक आत्मदाह के लिए अपने माता-पिता के साथ पहुंचा था.
युवक की मानें तो मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के लाल पार्क निवासी अशोक जाटव की पत्नी मुकेश की सोमवार को हालत खराब थी. दंपत्ति का 26 साल का बेटा रोहित अपनी मां की दवा लेने 27 सितंबर को बाजार गया था.
आरोप है कि तभी इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने युवक को बाइक समेत रोक लिया. जब युवक ने बताया कि उसकी मां बीमार है और वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आ रहा है तब भी इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा ने उसकी एक न सुनी. युवक ने बताया कि इंस्पेक्टर ने उसके साथ अभद्रता की, एनकांउटर की धमकी दी और बाइक का 16 हजार रुपये का चालान काट दिया.