नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के छठे आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 13 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. सेशंस जज हरदीप कौर ने महेश कुमावत की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया. आज महेश कुमावत की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने इस मामले के सभी छह आरोपियों को 5 जनवरी 2024 को पेश करने का आदेश दिया है. इसके पहले कोर्ट ने 16 दिसंबर को महेश कुमावत को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.
कोर्ट ने 21 दिसंबर को इस मामले के चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाया था. 14 दिसंबर को चारों आरोपियों को 21 दिसंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लखनऊ से जूते और कलर स्मॉग केन मुंबई से खरीदे थे. कोर्ट ने 22 दिसंबर को इस मामले के मुख्य आरोपी ललित झा को 5 जनवरी 2024 तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.
ये भी पढ़ें :लोकसभा में सुरक्षा चूक- एक आरोपी लातूर का, तमिलनाडु कांग्रेस के सांसद ने भाजपा को घेरा