नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है. चारों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने ये आदेश दिया. आज चारों आरोपियों की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए चारों आरोपियों की हिरासत बढ़ाने की जरूरत है.
ये भी पढ़े: संसद की सुरक्षा में चूक; कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ में चलाता है ई-रिक्शा, मां बोली- मैं कुछ नहीं जानती
ये भी पढ़े:संसद की सुरक्षा में चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को सात दिन की पुलिस रिमांड
कोर्ट ने 14 दिसंबर को चारों को 21 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने जिन आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है उनमें नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत गंभीर आरोप है.