प्रयागराजः प्रयागराज की कोर्ट में सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद को मंगलवार रात 8.40 बजे गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया. उसकी सुरक्षा में 40 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं, माफिया अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल के लिए रवाना कर दिया गया है. मंगलवार देर रात करीब 1.45 बजे अतीक अहमद का काफिला बांदा से होकर गुजरा था.
कोर्ट से सुनवाई के बाद अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था. यहां 4 घंटे सेंट्रल जेल के बाहर वैन में रहने के बाद अतीक अहमद को रात 8:40 बजे गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया. नैनी जेल के जेलर के मुताबिक अतीक को वापस भेजा जा रहा है. बता दें कि कोर्ट से सुनवाई के बाद नैनी जेल पहुंचे अतीक अहमद को जेल में दाखिल नहीं किया गया. वह जेल के बाहर ही वैन में चार घंटे तक रहा. अतीक अहमद को 40 पुलिसकर्मियों के साथ गुजरात भेजा गया है. इनमें एसीपी समेत पुलिस के सिपाही शामिल हैं. अतीक के काफिले की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल के लिए रवाना कर दिया गया.
अतीक अहमद और अशरफ को लेकर पुलिस रवाना हुई. दरअसल, उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद, उसके करीबी शौकत हनीफ और दिनेश पासी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. वहीं अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया गया है. कोर्ट का फैसला आने के बाद अतीक अहमद और अशरफ को लेकर पुलिस परिसर से बाहर आ गई. इस दौरान मीडिया के साथ ही अधिवक्ताओं और लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही. हालांकि अतीक की पेशी के चलते कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी रही. वहीं, अतीक अहमद को चार घंटे तक नैनी जेल के बाहर वैन में रखा गया. रात 8.40 बजे अतीक को लेकर 40 पुलिसकर्मी गुजरात के लिए रवाना हो गए. वहीं, अशरफ को बरेली जेल भेज दिया गया.
मंगलवार देर रात करीब 1.45 बजे माफिया अतीक अहमद का काफिला बांदा से होकर गुजरा. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रात 12:30 बजे काफिला रुका था. इस दौरान अतीक अहमद गाड़ी से नीचे उतरा था. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 55 के पास काफिला लगभग 8 मिनट तक रुका रहा था. मीडियाकर्मियों के सवालों का अतीक अहमद ने कोई जवाब नहीं दिया. अतीक अहमद पुलिस वैन से मूछों पर ताव देता हुआ उतरा था. रात 12:55 पर महोबा के खन्ना बॉर्डर पर काफिला पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर में भक्त ने देवी मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, उमड़े भक्त