कोटा.उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद को एक बार फिर यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है. यह काफिला राजस्थान की सीमा में होकर भी गुजरा है. जिसके बाद यह कोटा संभाग में भी एक लंबी दूरी तय कर रहा है. काफिला 1:30 बजे के आसपास बूंदी जिले में प्रवेश किया. जहां पर कुछ देर के लिए अतीक अहमद के ले जाते हुए पुलिस का काफिला रुका. इस दौरान जब अतीक अहमद वापस पुलिस वैन में बैठा, तब उसके चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ साफ नजर आया.
उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान में रुका, माफिया डॉन अतीक अहमद के चेहरे पर साफ दिखा खौफ - उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद राजस्थान के रास्ते
उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान के बूंदी में कुछ देर रुकने के बाद जब दोबारा अतीक अहमद पुलिस वैन में बैठाया गया, तब उसके चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ साफ साफ दिख रहा था.
यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उसने (अतीक) कहा कि मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. उसने ये भी कहा कि हमारी माफिया गिरी की समाप्ति तो पहले ही हो गई थी, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के मामले में सवाल पूछने पर उसने जवाब दिया कि मैं तो जेल में था. मैं क्या जानू, मैं कैसे इस साजिश में शामिल हो सकता हूं. जब अतीक से उसके बेटे और पत्नी की फरारी के बारे में पूछा गया, तब उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही उसने मीडिया का धन्यवाद भी दिया और कहा कि आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. इसके बाद काफिला कोटा के लिए रवाना हो गया.