नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की लिखित शिकायत दी गई है. मामला दिल्ली कैंट में हुई नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बीते बुधवार को राहुल गांधी नाबालिग लड़की के माता-पिता से मिलने दिल्ली कैंट पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने लड़की के परिजनों के साथ ली गई तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था.
पोक्सो एक्ट के सेक्शन 23 के तहत रेप पीड़ित और उसके परिजनों की पहचान उजागर नहीं की जानी चाहिए. इसका उल्लंघन होने पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने राहुल गांधी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, डीसीपी इंगित प्रताप ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
पढ़ें :दिल्ली नांगल दुष्कर्म-हत्या मामला : तेज हुई राजनीति, पीड़ित परिवार से राहुल-केजरीवाल ने की मुलाकात