अमरावती : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आंध्र प्रदेश-कर्नाटक राज्य सीमा पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. अनंतपुर जिले के हिंदूपुरम निर्वाचन क्षेत्र के चिलमठूर मंडल के कोडिकोंडा गांव में चेक पोस्ट पर आंध्र प्रदेश में कर्नाटक राज्य से आने वाले सभी वाहनों और कर्नाटक जाने वाले वाहनों को चेक किया गया.
कोरोना संकट : आंध्र-कर्नाटक बॉर्डर पर चलाया गया चेकिंग अभियान - checking at ANDHRA KARNATAKA BORDER
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आंध्र प्रदेश-कर्नाटक राज्य सीमा पर पुलिस ने आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की. चेक पोस्ट के माध्यम से विदेश से आने वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें 15 दिन क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई.
पुलिस ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. बैंगलोर देवनहल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस चेक पोस्ट के पास था, जिस कारण पुलिस अधिक अलर्ट थी. चेक पोस्ट के माध्यम से विदेश से आने वाले यात्रियों की पहचान कर, उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के हिस्से के रूप में 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहने की सलाह दे रहे थे.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में आज पूर्वाह्न नौ बजे तक 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,582 नये मामले सामने आए, जबकि 22 लोगों की महामारी से मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 9,62,037 लोग संक्रमित हुए, जिनमें 9,09,941 लोग ठीक हो गये, जबकि कुल 7,410 की मौत हो गई.