दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता में ओवैसी की रैली, पुलिस ने नहीं दी इजाजत - कोलकाता में असदुद्दीन ओवैसी की रैली

कोलकाता में असदुद्दीन ओवैसी की होने वाली रैली को पुलिस ने अनुमति नहीं दी, जिस कारण रैली को रद्द कर दिया गया है.

ओवैसी की रैली
ओवैसी की रैली

By

Published : Feb 25, 2021, 7:54 AM IST

कोलकाता: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बृहस्पतिवार को होने वाली रैली को पुलिस से अनुमति नहीं दी. जिस कारण रैली को रद्द कर दिया गया है.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि ओवैसी को अल्पसंख्यक बहुल मेतियाब्रुज इलाके में रैली के जरिए बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का प्रचार अभियान का आगाज करना था.

एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव जमीर उल हसन ने बताया कि पुलिस ने रैली के लिए उन्हें इजाजत नहीं दी. हसन ने बताया, हमने इजाजत के लिए 10 दिन पहले आवेदन दिया था, मगर आज हमें पुलिस ने सूचित किया कि वे हमें रैली करने की इजाजत नहीं देंगे.

हम टीएमसी के ऐसे हथकंडों के आगे झुकेंगे नहीं. हम चर्चा करेंगे और कार्यक्रम की नई तारीख बताएंगे.

पढ़ें-मोदी आज तमिलनाडु, पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

कोलकाता पुलिस ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार दिया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सौगत रॉय ने रैली के लिए इजाजत नहीं मिलने में अपनी पार्टी की भूमिका से इनकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details