देहरादून:उत्तराखंड के रुड़की में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के सड़क हादसा का कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने सड़क पर हुए गड्ढे को बताया है. उनके मुताबिक सड़क में गड्ढे को बचाने के चक्कर में ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हुई और इस हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि सड़क में गड्ढे वाली बात के सामने आने के बाद से ही एनएचएआई की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं इस मामले में एनएचएआई पर कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि यदि ऋषभ पंत शिकायत करते हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी. जांच के आधार पर यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि इस हादसे के बाद ऋषभ पंत की स्थिति अच्छी नहीं थी, वो शॉक में थे. ऐसे में उनके पास जाकर हादसे की वजह को लेकर पूछताछ करना संभव नहीं था. लेकिन जैसे ही उनकी हालत सामान्य होती है, उसके बाद उनसे इस दुर्घटना कारण को लेकर पुलिस बातचीत करेगी. यदि इस हादसे में कोई उनकी तरफ से शिकायत वाली बात आती है तो निश्चित रूप में छानबीन कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. हरिद्वार पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बावजूद शिकायत के आधार पर विस्तृत छानबीन बनती है.
पढ़ें-Rishabh Pant Accident: 'अंधेरे' में लापरवाही छुपाने की कोशिश! सरकार और NHAI आमने-सामने
वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि हरिद्वार पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण नींद की झपकी आना सामने आया है. उसके अलावा भी इस गंभीर सड़क दुर्घटना की अब अलग से छानबीन की कार्रवाई तो बनती है. लेकिन इस विषय में ऋषभ पंत की ओर से शिकायत पत्र आने के बाद ही आधिकारिक रूप से विस्तृत जांच पड़ताल होगी
ड्रंक एंड ड्राइव का केस नहीं: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन की तरफ से साफ किया है कि ऋषभ ने ड्रिक नहीं कर रखी थी. हादसे में ड्रंक एंड ड्राइव का केस सामने नहीं है. इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार ऐसा सामने आया कि ऋषभ पंत ने सड़क हादसे के वक्त शराब नहीं पी हुई थी.