भोपाल :मध्य प्रदेश के बालाघाट में बुधवार को साइबर क्राइम (cyber crime) के बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. करीब 20 करोड़ से ज्यादा की राशि का झांसा देकर हेरफेर हुआ है. बताया जा रहा है कि कई राज्यों में यह गिरोह सक्रिय था और अपराध को अंजाम दे रहे थे.
इस गिरोह में करीब 500 से 700 लोग लगे हुए हैं. फिलहाल आठ लोगों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है. अधिकांश लोग झारखंड के देवघर और जामतारा से हैं. गिरफ्तार लोगों में बालाघाट के मनोज राणा, सुशांत अग्रवाल, प्रशांत कुमार, विकास, संजय मैतूर, हरि कुमार, शिबरु कुमार, ये सभी झारखंड के हैं. पूरे देश में 20 करोड़ से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ है.
आरोपियों के पास जब्त हुआ ये सामान