बेंगलुरु :सेंट्रल क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन ने नशीले पदार्थ बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान एक नाइजीरियाई नागरिक को भी गिरफ्तार किया है.
बेट्टादासनपुरा इलाके में किराए के कमरे के अंदर प्रतिबंधित एमडीएमए क्रिस्टल तैयार किए जा रहे थे. सूत्रों से सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने कमरे में छापा मारा और दो करोड़ से अधिक मूल्य की एमडीएमए क्रिस्टल ड्रग्स जब्त की.
नाइजीरियाई नागरिक की पहचान डेविड जोह के रूप में हुई है. आरोपी ने एमडीएमए क्रिस्टल बनाने के लिए एक घर किराए पर लिया था और अपने सहयोगियों की मदद से उन्हें बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों और विदेशों में बेच दिया.