सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को जिले में एक किराए के घर में फल-फूल रहे ड्रग्स रैकेट (drugs racket) का भंडाफोड़ किया है. माटीगाड़ा थाने की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और पुलिस ने रविवार को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद छापेमारी कर रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को सोमवार को सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया है.
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान पुष्पा मंडल, राजू सरकार, दीपांकर मंडल, विनोद प्रसाद, आरती और भारत मंडल के तौर पर हुई है. गिरफ्तार किए आरोपियों में भरत मंडल और आरती मालदा के कालियाचक के रहने वाले हैं. उनका एक और घर खारीबाड़ी प्रखंड बतासी में भी है. अन्य आरोपी माटीगाड़ा के रहने वाले हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्तालय के एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस की संयुक्त पहल पर रविवार को अथारोखाई ग्राम पंचायत के साधन जंक्शन क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की गयी.