दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: कांवड़ियों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, देखें VIDEO - Kanwariyas beating Video viral

यूपी सरकार कांवड़ियों को हर संभव सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है और उनके स्वागत के लिए पुष्प वर्षा करवा रही है. इसी बीच सीतापुर जिले से पुलिस द्वारा कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

etv bharat
पुलिस द्वारा कांवड़ियों की पिटाई का विडियो वायरल हो रहा है.

By

Published : Jul 25, 2022, 8:44 PM IST

सीतापुर :यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक मामला सीतापुर जनपद से सामने आया है, जो सरकार की शाख और नितियों पर बट्टा लगाने के लिए काफी है. दरअसल, सावन माह के दूसरे सोमवार को सीतापुर जनपद में पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठियां भांजी. इतना ही स्थानीय पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए आस-पास के दुकानदारों को भी धमकाया. पुलिस द्वारा कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नाथ मंदिर के पास की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- मुस्लिम समाज ने यहां कांवड़ियों पर बरसाए फूल, देखें वीडियो

मामले की जांच कर रही पुलिस :
पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों को लाठी से पीटने का मामला तूल पकड़ने पर सीतापुर पुलिस ने सफाई दी. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी करके कांवड़ियों पर बल प्रयोग करने की बात से इनकार किया गया है. प्रेस रिलीज के मुताबिक, मामले जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details