प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी बाहुबली अतीक अहमद और उसका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पुलिस रिमांड पर हैं. गुरुवार की रात से ही पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान दोनों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई, हत्याकांड की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके अलावा अतीक अहमद के द्वारा पाकिस्तान से असलहे व कारतूस मंगवाने की बात भी सामने आई हैं. पुलिस इसके बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. दोनों से पुलिस ने 15 घंटे में 15 सवाल पूछे. हालांकि ज्यादातर सवालों के जवाब दोनों ने गोलमोल तरीके से ही दिए.
अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस दोनों को सीधे धूमनगंज थाने में लेकर पहुंची. यहां पर पुलिस की कई टीमें लगातार अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रहीं हैं. गुरुवार की रात 11 बजे के करीब पुलिस टीम अतीक व अशरफ को लेकर थाने में पहुंची. इसके बाद पुलिस ने भोर तक 10 सवाल पूछे. पुलिस ने दोनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की. इसके बाद शुक्रवार की तड़के दोनों को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल किए गए.
पुलिस की ओर से अतीक और अशरफ से पूछे गए सवाल
1-उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई ?
2-उमेश पाल की हत्या की साजिश रचना कब से शुरू किया गया ?
3-उमेश के साथ मौजूद पुलिस वालों को मारने का किसने आदेश दिया था ?
4-हत्याकांड को अंजाम देने वाली टीम का मुखिया कौन था ?
5-घटना के दौरान कितने लोग मौके पर गए थे ?
6-वारदात में कोई बाधा आए तो बैकअप के लिए क्या योजना थी?
7-जितने लोग सीसीटीवी में कैद हैं उनके अलावा कौन-कौन और लोग वारदात के समय घटना स्थल या आसपास मौजूद थे ?
8-घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों का चयन किसने किया था?
9-हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को वारदात के पहले और बाद में किसने फंडिंग की थी ?
10-घटना के बाद कौन कहां किसकी मदद से भागे थे, भागने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किसने किया था ?
11-वारदात में इस्तेमाल किए गए सलहे कहां से आए थे, शूटरों को किसने दिए थे असलहे ?
12-पाकिस्तान से कैसे मंगवाते थे असलहे व कारतूस ?
13-पाकिस्तान से आने वाले असलहे व कारतूस कैसे अतीक गैंग तक पहुंचते थे ?
14-पाकिस्तान से आए हुए असलहों का खुद इस्तेमाल करते थे या किसी और को भी सप्लाई करते थे, किसको-किसको बेचते थे पाकिस्तानी असलहे ?
15-असलहों के पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क किसके जरिए हुआ और उसको पेमेंट कैसे करते थे ?