दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में चार करोड़ की लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी - चार करोड़ की लाल चंदन की लकड़ी पकड़ी गई

आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) पुलिस ने करीब 4 करोड़ की लाल चंदन की लकड़ी (red sandalwood) बरामद की है. दो मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

red sandal
लाल चंदन की लकड़ी

By

Published : May 13, 2022, 1:40 PM IST

तिरुपति :आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में पुलिस ने 4 करोड़ रुपये मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है. कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तस्करों को एसवी पुरम टोल प्लाजा पर पकड़ा, जब वे एक कार और एक मिनी वाहन में चेन्नई जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने वाहनों का निरीक्षण किया 8 आठ बारदानों में 191 लाल चंदन के लॉग, लाल चंदन के छोटे टुकड़े मिले. पुलिस ने बताया कि आरोपितों में तस्कर सेंथिल कुमार लाल चंदन की तस्करी विदेशों में कर रहा था.

देखिए वीडियो

उधर, आंध्र प्रदेश के सत्यसाई जिले में पुलिस ने लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. सोमंडेपल्ली मंडल में वेलागामेकलापल्ली जंक्शन के पास निरीक्षण के दौरान 40 लाल चंदन की लकड़ियां जब्त की गईं. वहीं, चिगिराला जंगल के गुट्टूर गांव के मज्जिगा लक्ष्मीनारायण ने लाल चंदन के पेड़ों को काट दिया और लट्ठों को जमा कर दिया. यहां तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि छह अन्य भाग गए.

पढ़ें- लाल चंदन तस्करी : आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details