दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी - Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. यह आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का बताया जा रहा है.

गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी
गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी

By

Published : Nov 8, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 8:16 PM IST

अवंतीपोरा (जम्मू-कश्मीर): पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ अवंतीपोरा में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ लड्डू अवंतीपोरा में नाका चेकिंग के दौरान इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. इस आतंकवादी के पास से एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है.

पढ़ें:गुजरात में चिदंबरम, बोले- मोरबी हादसे के लिए किसी ने माफी भी नहीं मांगी

उसकी पहचान सतपोखरेन निवासी अब्दुल अजीज शेख पुत्र आबिद अहमद शेख के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी लश्कर कमांडरों के निकट संपर्क में था और हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था. तद्नुसार, थाना ख्रु में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details