दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu kashmir news : शोपियां से लश्कर आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर खबर

जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर शोपियां में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 02 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

Jammu kashmir news
आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2023, 9:51 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी सहित हथियार व गोला बारूद बरामद किया.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक मामले की जांच के दौरान, सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है.

प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पहचान छोटीपोरा शोपियां निवासी शाहिद अहमद लोन और बोरीहलान शोपियां निवासी वसीम अहमद गनी के तौर हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन, पिस्तौल की चार गोलियां, एक साइलेंसर, एक आईईडी, एक रिमोट कंट्रोल, दो बैटरी और एके 47 राइफल की एक खाली मैगजीन बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में आतंकवादियों के एक सहयोगी को पहले गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए ने की थी छापेमारी :गौरतलब है कि मंगलवार को ही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी साजिश मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में चार, शोपियां में तीन, बडगाम, श्रीनगर और पुंछ में दो-दो और बारामूला, किश्तवाड़ तथा राजौरी में एक-एक स्थान पर संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई.

इससे पहले दो मई को, संघीय एजेंसी ने पूरे जम्मू कश्मीर में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी और आतंकी साजिश मामले में आपत्तिजनक सामग्री तथा डिजिटल उपकरण जब्त किए थे. एजेंसी ने यह मामला पिछले साल 21 जून को स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था.

अधिकारी ने कहा कि यह मामला भौतिक और साइबर साजिश तथा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में स्टिकी बम, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम दिए जाने की योजना से संबंधित है.

पढ़ें- Terror funding case: जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की कई जगहों पर छापेमारी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details