नई दिल्ली:देश-दुनिया में आजकल क्रिकेट वर्ल्ड कप की धूम है. दर्शकों को होने वाले हर मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दौरान मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं. सट्टेबाजी के लिए सटोरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से काम कर रहे हैं. दिल्ली के रोहिणी की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक ऑनलाइन रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसके साथ पुलिस ने श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका पर था सट्टा:रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुरविंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि केएन काटजू मार्ग थाना की पुलिस टीम ने इस ऑनलाइन सट्टा के रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह रैकेट श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा था. गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान सरबजीत और अनुभव के रूप में हुई है. ये दोनो आरोपी रोहिणी के ही रहने वाले हैं. इनमें से एक सरबजीत जिम ट्रेनर के रूप में काम करता था जबकि दूसरा खारी बावली की ड्राई फ्रूट दुकान पर काम करता था. दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार रोहिणी सेक्टर 16 में वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर सट्टा चल रहा था. मौके पर एसीपी प्रशांत विहार की देखरेख में एसएचओ के एन काटजू मार्ग, पर चार लोगों की टीम ने छापा मारा. इनमें सब इंस्पेक्टर गौतम, हेड कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल अंशुल शामिल थे.इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, आधा दर्जन मोबाइल फोन आदि भी बरामद किया.