दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - ड्रग्स मामले में कई खुलासे

मध्य प्रदेश के इंदौर एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. कहा जा रहा है कि दोनों आरोपी ड्रग्स मामले में कई खुलासे कर सकते हैं.

आरोपियों की तस्वीर
आरोपियों की तस्वीर

By

Published : Feb 2, 2021, 10:54 AM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश के इंदौर में 70 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के मामले में पुलिस ने एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस क्रम में पुलिस ने करीब एक महीने की मेहनत कर अजमेर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान भी कई तरह की जानकारी आरोपी दे रहे हैं, उन जानकारियों के आधार पर पुलिस जल्द ही कुछ और आरोपियों को पकड़ सकती है.

पुलिसकर्मी राजस्थान में जायरीन ,खादिम और फकीर बन कर डेरा डाले हुए थे. करीब एक महीने की रेकी कर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए खुर्शीद आलम और रजाक नूर सगे भाई हैं.

बता दें पिछले 20 वर्षों से आरोपियों के द्वारा ड्रग तस्करी का काम किया जा रहा है. वहीं आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि उनके मध्यप्रदेश के साथ ही अलग-अलग प्रदेशों के तस्करों से भी संबंध है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.

ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सात दिन की रिमांड

अजमेर से जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां से दोनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज गिया गया. फिलहाल सात दिनों में पुलिस उनसे कई अहम जानकारियों के बारे में पूछताछ करेगी और उनके द्वारा जिस तरह से जानकारी दी जाएगी. वहां पर पुलिस टीमें भेजी जाएगी.

पढ़ें - बिहार में शराब तस्करों का तांडव, दो होमगार्ड्स को कुचला, एक की मौत

अजमेर की मुख्य दरगाह के आसपास करते थे ड्रग्स तस्करी का काम

कड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अजमेर की मुख्य दरगाह के आस-पास ही ड्रग तस्करी का काम करते थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि कई विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग, जो नशे का सेवन करते थे. उन्हें वह एमडीएमए ड्रग्स व अन्य तरह के नशे आसानी से उपलब्ध करवाते थे. आने वाले समय में पुलिस की कई टीमें राजस्थान के कई शहरों में डेरा डालेंगी. जल्द ही कुछ और बड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details