नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में उमराव सिंह ज्वेलर्स के यहां हुई करोड़ों की ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने के गहनों को भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों को दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
पुलिस का दावा है कि आरोपी जंगपुरा में हुए ज्वेलरी शोरूम में चोरी की घटना में शामिल रहे हैं. बता दें हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा स्थित ज्वेलर्स शोरूम में सोमवार की छुट्टी के बाद जब मंगलवार सुबह खुला तो पाया गया कि दीवार को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें: unsafe jewelery showroom in delhi: दिल्ली में दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम से 50 लाख के सोना की लूट, सीसीटीवी में भागते दिखे बदमाश
शोरूम मालिक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 30 किलो सोने के गहने और 5 लाख कैश की चोरी हुई है. चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ज्वेलर्स शोरूम में चोरी मामले में आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थीं, जो मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही थी.
चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था और दिल्ली पुलिस के सुरक्षा दावों पर सवाल खडे़ हो रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. बता दें जांच में सामने आया है कि चोर कंक्रीट की दीवार को काटकर शो-रूम के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए और वहां पर रखे करोड़ों के गहनों पर हाथ साफ कर दिए.
ये भी पढ़ें: ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी