दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिकंदराबाद हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिकंदराबाद न्यूज

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे अवुला सुब्बा राव को आंद्रप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्र सरकार की नई शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई थी.

Police arrested the mastermind behind the Secunderabad violence
सिकंदराबाद हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2022, 12:06 PM IST

हैदराबाद : सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे अवुला सुब्बा राव को आंद्रप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्र सरकार की नई शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है. नरसरावपेट में रक्षा अकादमी चलाने वाले सुब्बाराव को सिकंदराबाद की घटना का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध के बीच राजनाथ सिंह के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक जारी

सुब्बाराव आंध्र प्रदेश के साथ-साथ हैदराबाद के नरसरावपेट में साई रक्षा अकादमी चलाते हैं. उनपर अग्निपथ योजना के क्रियान्वयन को लेकर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हिंसा भड़काने का आरोप है. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ में शामिल उम्मीदवारों की गुप्त सूचना पर शनिवार सुबह प्रकाशम जिले में रेलवे पुलिस ने सुब्बाराव को गिरफ्तार किया. सूचना है कि उसे वहां से नरसरावपेट लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details