जयपुर :रविवार रात को कोटखावदा इलाके में एक 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की गई. रात 10:30 बजे के बाद पुलिस को कोटखावदा थाना क्षेत्र में मासूम के साथ कमलेश मीणा नाम के युवक के दरिंदगी करने की सूचना मिली.
रीट परीक्षार्थियों की भीड़ के बीच आरोपी भाग न जाए इसलिए 150 पुलिस कर्मियों की टीम उसे गिरफ्तार करने में जुट गई. अंत में घेराबांदी कर आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मासूम को लहूलुहान स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. जयपुर में बालिका का मेडिकल करवाने के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 6 घंटे में ही चालान भी पेश कर दिया.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि पुलिस को 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की सूचना मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 7 स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया. 150 पुलिस के जवानों को दुष्कर्म के आरोपी कमलेश मीणा की तलाश में लगा दिया गया.
वहीं इस दौरान पुलिस ने तुरंत मासूम को लहूलुहान स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस मासूम को लेकर जयपुर पहुंची जहां पर मासूम का मेडिकल करवाया गया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज करवाए गए.
मासूम ने बताई आपबीती
मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के दौरान डरी, सहमी मासूम अपनी मां के आंचल में छिप गई. उसके बाद मासूम ने जो आपबीती बताई उसे सुनकर सभी लोग सन्न रह गए. बालिका रविवार शाम तकरीबन 7 बजे अपने दादा के लिए बीड़ी लेने के लिए पास की ही एक दुकान पर गई थी.
जब वह वहां से वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसे कमलेश मीणा मिल गया. आरोपी ने मासूम को उसके घर छोड़ने का झांसा दिया और अपने साथ एक सूनसान जगह ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी मासूम को लहूलुहान अवस्था में घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया.
दर्द से कराहते हुए लहूलुहान अवस्था में मासूम जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को वारदात के बारे में बताया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने रात 10:30 बजे के बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दरिंदे को दबोच लिया.
6 घंटे के भीतर चालान
शहर छोड़कर भागने की फिराक में पुलिस से छिपते फिर रहे दुष्कर्म के आरोपी कमलेश मीणा को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इसके बाद पुलिस ने तमाम कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी कमलेश मीणा को गिरफ्तार करने के महज 6 घंटे के अंदर ही जज के आवास पर पेश किया.
यह भी पढ़ें-हैवानियत : अगवा कर किया दुष्कर्म, फिर सिगरेट से दागा, हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाया
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 6 घंटे के अंदर ही चालान भी पेश कर दिया. पुलिस की तमाम स्पेशल टीमों ने आपस में समन्वय कर इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई को अंजाम दिया. इस पूरे प्रकरण को सुलझाने में जुटे पुलिस के 150 जवान और 7 स्पेशल टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा.