देहरादून: राजधानी देहरादून के पार्श इलाके राजपुर रोड पर बीती 9 नवंबर को रिलायंस ज्वेलरी शोरुम लूटकांड से पुलिस अभीतक पर्दा नहीं उठा पाई है. पुलिस की कई टीमें रिलायंस ज्वेलरी शोरुम लूटकांड की जांच में जुटी हुई है. वहीं सोमवार 20 नवंबर को पुलिस को लूटकांड के आरोपियों के जुड़ा एक अहम सुराग लगा है, जिसके बिनाह पर पुलिस जल्द ही बदमाशों तक पहुंचने का दावा कर रही है.
देहारदून पुलिस की माने तो रिलायंस ज्वेलरी शोरुम लूटकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस अपने साथियों के साथ देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र में बंजारा गली तिराहे के पास किराए के मकान में रूका था. मकान मालिक और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर इसकी पुष्टि भी हुई है.
पढ़ें-देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम डकैती में बिहार से दो गिरफ्तार, ओएलएक्स से खरीदते थे गाड़ियां, सिग्नल करते थे जाम, हाइड हाउस का खुलासा
सेलाकुई में किराए पर लिया था कमरा:पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से एक महीना पहला सेलाकुई में रुक कर इलाके की रैकी की थी. अबतक की पुलिस जांच में सामने आया कि 15-16 सितंबर को एक युवक, सतीश कुमार की पत्नी पूनम से किराये पर कमरे की जानकारी लेने के लिए आया था.
पुलिस ने बताया कि मकान का किराया 12 हजार रुपए तय किया गया था और 17 सितंबर को पांच लड़के उनके घर पर रहने के लिए आए थे. आरोपियों ने मकान मालिक का बताया था कि वो घंटाघर पर फास्ट फूड का काम करते है. मकान मालिक सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को उनकी मां की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वो अपनी मां को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ चले गए थे. इस दौरान कमरे में रुके सभी व्यक्ति उसे बिना बताए वहां से चले गए थे. उन्होंने मकान मालिक का मात्र 6 हजार रुपए का भुगतान किया था.