दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चमोली करंट हादसे में एक्शन जारी,  एसटीपी संचालक कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक गिरफ्तार - चमोली न्यूज

चमोली करंट हादसे में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हादस के बाद ही फरार चल रहा था, लेकिन आज वो पुलिस के हाथ आ गया. आरोपी एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का संचालन कर रही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधन भास्कर महाजन है. इसके पहले भी पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

चमोली करंट हादसा
चमोली करंट हादसा

By

Published : Jul 24, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 10:05 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे में पुलिस ने एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का संचालन कर रही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधन भास्कर महाजन को गिरफ्तार किया है. भास्कर महाजन पर प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने का आरोप है. चमोली पुलिस ने भास्कर महाजन को यूपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में नमांमि गंगे का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसमें 19 जुलाई सुबह एक हादसा हो गया है. यहां करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले उत्तराखंड पुलिस के सब इस्पेक्टर प्रदीप रावत और तीन होमगार्ड भी थे. इस मामले में पुलिस ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस घटना के बाद से ही कंपनी के कई कर्मचारी और अधिकारी फरार चल रहे थे.
पढ़ें-Chamoli accident: चमोली में करंट से हुई 16 मौतों के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार, जारी है जांच

चमोली पुलिस ने बताया कि कंपनी के कई कर्मचारी और अधिकारी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी, लेकिन आरोपी भास्कर महाजन पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. हालांकि जैसे ही पुलिस को भास्कर महाजन के यूपी के ग्रेटर नोएडा में होने का सुराग मिला है, टीम ने देरी किए बिना ग्रेटर नोएडा से भास्कर महाजन को दबोच लिया. चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब हो कि इससे पहले चमोली पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी का सुपरवाइजर, यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के लाइनमैन और उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर का अपर सहायक अभियनता शामिल है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details