चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे में पुलिस ने एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का संचालन कर रही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधन भास्कर महाजन को गिरफ्तार किया है. भास्कर महाजन पर प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने का आरोप है. चमोली पुलिस ने भास्कर महाजन को यूपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में नमांमि गंगे का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसमें 19 जुलाई सुबह एक हादसा हो गया है. यहां करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले उत्तराखंड पुलिस के सब इस्पेक्टर प्रदीप रावत और तीन होमगार्ड भी थे. इस मामले में पुलिस ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस घटना के बाद से ही कंपनी के कई कर्मचारी और अधिकारी फरार चल रहे थे.
पढ़ें-Chamoli accident: चमोली में करंट से हुई 16 मौतों के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार, जारी है जांच