देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर 2023 को देहरादून में राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में पड़ी 20 करोड़ की डकैती के मामले में दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिहार से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे अभी बिहार में ही पूछताछ की जा रही है. वहीं इस केस से जुड़े चार आरोपियों की देहरादून पुलिस को अभी भी तलाश है, जिसके ऊपर पुलिस ने दो-दो लाख रुपए का इनाम तक घोषित कर रखा है. इस केस से पर्दा उठाने के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह भी बिहार पहुंच गए हैं.
ऑपरेशन फाइव स्टार: पुलिस के मुताबिक, जो आरोपी पुलिस के हाथ आया है उसका नाम अभिषेक ऊर्फ गांधी है. ये उन पांच आरोपियों ने शामिल है, जिसने रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती डाली थी. अभिषेक डकैती डालते हुए सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गया था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में पांच लोगों ने मिलकर डकैती डाली थी, इसलिए पुलिस ने इस केस को पुलिस ने फाइव स्टार ऑपरेशन नाम दिया है.
पढ़ें-Dehradun jewelery robbery:महीनों से की जा रही थी लूटकांड की तैयारी, एमपी-महाराष्ट्र से भी जुड़े तार, जानें अबतक का अपडेट
पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे पांच लोगों ने राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती डाली थी, जिसमें चार आरोपी तो अंदर गए थे, लेकिन एक आरोपी शोरूम के बाहर खड़ा होकर अन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया था, जिन्हें अलग-अलग प्रदेशों में भेजा गया है. ये टीमें लगातार वहां पर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की भी मदद ली जा रही है.
तीन सहयोगी आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार:अभीतक पुलिस मुख्य पांच आरोपियों को फंडिंग करने वाले, वारदात को अंजाम के लिए वाहन, हथियार और अन्य सामग्री देने वाले दो आरोपियों अमृत कुमार और विशाल कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा देहरादून में मुख्य आरोपियों की मदद करने वाले एक आरोपी सुड्डू कुमार को भी पुलिस ने बीती 20 नवंबर को देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा का पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें-देहरादून ज्वेलरी शोरुम लूट कांड, सेलाकुई में किराए पर रहे थे बदमाश, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग