लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार आगरा: आगरा पुलिस के हाथ सोमवार की बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए हैं. पकड़े गए शूटरों ने जयपुर के व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी ने देने पर व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद राजस्थान पुलिस से बचने के लिए वे आगरा में छिपे थे. पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला, ऋषभ उर्फ यशचंद्र और एक अन्य शामिल है. गौरतलब है कि सिंगर सिद्दू मूसे वाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम चर्चा में आया था.
आगरा कमिश्नरेट पुलिस और स्वाट टीम ने कुख्यात लॉरेंस विश्नोई के गैंग के चार शूटर गिरफ्तार किए हैं. शूटर ने 28 जनवरी की रात जयपुर को 'जी क्लब होटल' में अंधाधुंध फायरिंग की थी. शूटर्स ने व्हाट्सएप कॉल करके पहले 'जी क्लब' के मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर फायरिंग की थी. लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीन शूटर्स की आगरा में छिपे होने की सूचना आगरा कमिश्नरेट पुलिस को जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दी थी. इस पर आगरा कमिश्नरेट और स्वाट टीम ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर बीकानेर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, बीकानेर निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद्र रजवार, आगरा निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और बाह निवासी भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी पूर्वी जोन ने बताया कि 28 जनवरी 2023 को जयपुर कमिश्नरेट के जयपुर सिटी पूर्व में स्थिति होटल 'जी क्लब होटल' और 'Days' के मालिक अक्षय गुरनानी निवासी आदर्श नगर फंटियर कालोनी, जयपुर को व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल करके 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने पर अक्षय गुरनानी जब 28 जनवरी की रात 11:50 बजे पर होटल रेडिसन ब्लू से निकलकर अपने होटल 'Days' में जा रहे थे, तभी बदमाशों ने अक्षय गुरनानी और उनके होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसका मुकदमा जयपुर कमिश्नरेट के थाना जवाहर सर्किल पर मुकदमा लिखा गया था.
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी थी, तभी जयपुर पुलिस को सूचना मिली कि लॉरेंस विश्नोई के शूटर्स का ठिकाना आगरा में है. जयपुर पुलिस ने आगरा कमिश्नरेट पुलिस को शूटर्स जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला और ऋषभ उर्फ यशचन्द्र रजवार की सूचना दी. इस पर आगरा में जैतपुर थानाध्यक्ष अवनीत मान की पुलिस टीम और स्वाट टीम ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीनों शूटर्स को जैतपुर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. इसके बाद जैतपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेस विश्नोई गैंग के एक ओर शूटर भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा को नहटोली तिराहा से दबोच लिया. उससे तीन पिस्टल, छह मैंगनीज, आधा दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं.
पढ़ेंः Saharanpur News: जल्द अमीर बनने के लिए कंप्यूटर से नाम और फोटो बदल कर बेचे प्लाट