दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लग्जरी कार में ले जा रहे थे 16 किलो हाथी के दांत, पुलिस ने दबोचा - जलौन की खबरें

यूपी के जालौन में पुलिस ने एक अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 करोड़ 10 लाख के हाथी के दांत समेत कई अन्य चीजें बरामद की है.

Etv Bharat
16 किलो हाथी के दांत

By

Published : Aug 13, 2022, 7:46 PM IST

जालौनः जिले की रेंढ़र थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को हाथी के अवैध दांतो की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से 16 किलो हाथी के दांत बरामद किए, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. इसके अलावा तस्करों के पास से लग्जरी गाड़ी, एक लाख रुपये नगद, पांच मोबाइल और एक आरी बरामद की है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रेंढ़र पुलिस टीम को लगाया गया था. मुखबिर की सटीक सूचना पर रेंढ़र थाना क्षेत्र के करहियापुरा मोड़ के पास से करीब रात 9 बजे एक लग्जरी गाड़ी को रोका गया, जिसमें चार लोगों से पूछताछ की गई. शक होने पर पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला यह चारों अभियुक्त शातिर तस्कर हैं, जो हाथी के दांत की तस्करी करते हैं.

पढ़ेंः खेरागढ़ में सरेंधी सिद्ध बाबा मंदिर से दान पेटिका को उठा ले गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

पूछताछ में आरोपियों ने कि वे वन्य जीवों के अंगो की तस्करी करते हैं. आज हाथी दांत की तस्करी करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी अन्य जनपदो में वन्य जीवों के अंगो की तस्करी कर चुके हैं. गिरफ्तार आरोपी ऊधव प्रसाद गुप्ता और अमीन उर्फ पप्पू बनारस के रहने वाले हैं. वहीं, सकील, मुस्ताख हमीरपुर और बांदा का रहने वाला है. इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जनपदों एवं अन्य प्रान्तों से की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details