मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच विवाद एक बार फिर छिड़ गया है. मुंबई के पूर्व मेयर और ठाकरे समूह के नेता दत्ता दलवी को विक्रोली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दलवी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक और विवादास्पद बयान दिया.
इसी के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. ठाकरे ग्रुप के नेता दत्ता दलवी की गिरफ्तारी के बाद ठाकरे ग्रुप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही दत्ता दलवी की गिरफ्तारी का विरोध भी किया. इसके चलते विक्रोली इलाके में माहौल गर्म हो गया. गर्मागर्मी के चलते भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.