अमरावती (आंध्र प्रदेश) :आंध्र प्रदेश की एसआईटी (SIT Team) ने लोन ऐप घोटाले के मामले में पांच लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारीकृष्णा जिले के एडिशनल एसपी एन वेंकट रामंजनेयुलु (ASP Ramanjaneyulu) के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने की.
इस संबंध में मछलीपट्टनम एसपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक पी जोशुआ (SP P Joshua) ने बताया कि यह आश्चर्य की बात है कि गिरफ्तार आरोपी एक दूसरे को नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि इस गैंग का काम ऑनलाइन लोन मंजूर करने के बाद ईएमआई के रूप में जमा की गई रकम को एडजस्ट करना था.
उन्होंने कहा कि आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल किए गए सर्वरों की पहचान चीन, पाकिस्तान और देश के कुछ अन्य हिस्सों के रूप में की गई है. एसपी ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों से करीब 23 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं. इससे पहले इसी मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि वे लोन एप के जरिए कर्ज देते हैं.
पुलिस ने बताया कि ये लोग स्वीकृत राशि को महीनों की किश्तों में वसूल कर ठगी कर रहे थे और कर्ज माफी के बाद भी उन्हें परेशान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पेनामलूर और अतकुर स्टेशनों पर दर्ज मामलों की जांच के तहत हिरासत में लिया गया है. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वर्तमान में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश: लोन एप से मिलने वाली धमकियों से परेशान एक और दंपति ने की आत्महत्या