चेन्नई:साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश मुश्किल में फंस गए हैं. विजय के ऑफिस अकाउंटेंट राजेश को पुलिस ने शादी का वादा कर महिला को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, राजेश को महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि राजेश ने शादी का वादा कर उसका एक साल तक यौन उत्पीड़न किया और बाद में अपने वादे से मुकर गया.
दरअसल, मामला चेन्नई के अन्ना नगर इलाके का है. जहां एक महिला ने नवंबर में अन्ना नगर ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन में राजेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें, महिला एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, और राजेश से महिला की जान-पहचान उसकी एक सहेली के माध्यम से हुई थी. अपनी शिकायत में महिला ने ये भी कहा कि राजेश ने रिश्ते में आने से पहले उससे झूठ बोला. राजेश ने अपने शादीशुदा और दो बच्चे के बाप होने की बात भी उससे छिपाई. महिला ने शिकायत में कहा है कि उसे धोखा देने वाले राजेश के खिलाफ कार्रवाई की जाए.